#4 द मिज़ दोबारा अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल करेंगे
जब भी आप इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहले आने वाला नाम द मिज़ का ही होता है। शायद द रोलिंग स्टोन 'रैसलर ऑफ द ईयर 2017' द मिज़ अपना दावा ठोकने के लिए वापस आ सकते हैं और दोबारा चैंपियन बन सकते हैं। इन सबके पहले वो रैसलमेनिया में आ सकते हैं। द मिज़ बनाम फिन बैलर की टक्कर काफी शानदार हो सकती है।
Edited by Staff Editor