#3 शेल्टन बेंजामिन अपने पार्टनर चाड गेबल पर करेंगे अटैक
बेंजामिन और गेबल के साथ यह आश्चर्यजनक है। वो एक शानदार टैग टीम हैं और उनकी केमेस्ट्री काफी बढ़िया है और वो स्मैकडाउन लाइव टैग टाइटल्स के लिए लोन फोर्स नजर आते हैं, लेकिन WWE की क्रिएटिव टीम उनको लेकर जल्दबाजी करने के मूड में नहीं दिख रही है। पिछले कुछ महीनों में गेबल वाकई में शानदार फार्म में रहे हैं और उन्होंने रिंग में बढ़िया काम किया है। यदि आपके इनके बारे में सोचेंगे तो यह टीम जितनी भी बार गोल्ड जीतने के करीब पहुंचती है कोई ना कोई कम्यूनिकेशन गलती हो जाती है और ये जीतने से वंचित रह जाते हैं।
Edited by Staff Editor