Royal Rumble 2018 के लिए 5 बड़ी भविष्यवाणियां

becky_lynch_bio-1489183415-800

#1 डॉल्फ ज़िगलर जीतेंगे रॉयल रंबल

ziggler-1485621844-800

डॉल्फ ज़िगलर पिछले एक दशक से WWE में हैं और उन्हें रॉयल रंबल जिताने से बेहतरीन पे-ऑफ नहीं दिया जा सकता है। जब डॉल्फ ने स्मैकडाउन पर US टाइटल जीता था तो लोगों ने उनके बारे में पहले से ज्यादा बातें करनी शुरू कर दी थी। शायद विंस फैमिली डॉल्फ का साथ देगी और उनके हार्ड वर्क का फल उन्हें रॉयल रंबल में बड़ी जीत के रूप में देगी। फिलहाल काफी सारे लोग रैसलमेनिया पर नाकामुरा बनाम स्टाइल्स मैच देखने की चाहत रखते हैं लेकिन ये दोनों लोग कहीं जाने वाले नही हैं तो इस मैच को रखने में इतनी जल्दबाजी दिखाने की जरूरत नहीं है। भले ही जिग्लर बड़े टाइटल कभी-कभार ही जीतते हैं लेकिन जब वो जीतते हैं तो उन्हें काफी बड़ा रिएक्शन मिलता है। लेखक- डीन स्टाल्हम, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

App download animated image Get the free App now