सिज़ेरो
Ad
दिलचस्प बात यह है कि सिज़ेरो को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई करने के लिए रॉ पर आकर सीएम पंक को हराना चाहिए था, साथ ही आपको बता दे इससे पहले कभी भी WWE पर सिज़ेरो और सीएम पंक का सामना नहीं हुआ और पंक के WWE छोड़ने के बाद यह संभव नहीं हो पाया। दुर्भाग्य की बात यह है कि सिज़ेरो, पंक के जाने के बाद कभी भी एक सिंगल स्टार के रुप में नहीं आए। हालांकि आ़द्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीतने के बाद वह पॉल हेमन के अहम जरुर बन गए थे और कम समय के लिए सही लेकिन उन्हें एक पुश मिला था। इसके बाद वह अपर-मिडकार्ड पर नज़र आ रहे है। पंक के साथ उनका मैच सिज़ेरो को एक नए स्तर पर ले जा सकता है।
Edited by Staff Editor