समोआ जो
Ad
यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि सीएम पंक और समोआ जो के बीच एक ड्रीम मैच होगा, जबकि फैंस ने उनका कई बार फिउड देखा है। हालांकि वह WWE रिंग में कभी भी आमने-सामने नहीं आए। उनके बीच आखिरी मुकाबला हुए दस साल बीत चुके है। 2005 के दौरान फिउड में पंक और समोआ जो दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ शानदार थे, इसके बाद वह ROH वर्ल्ड चैंपियनशिप पर भी नज़र आए थे। इसके बाद दोनों के रास्तें अलग हो गए। एक तरफ सीएम पंक WWE में शामिल हो गए तो दूसरी तरफ जो ने TNA ज्वाइन कर लिया।
Edited by Staff Editor