डब्लू डब्लू ई (WWE) के साल के आखिरी पीपीवी टीएलसी में फैंस को कई यादगार मैच देखने को मिले। इस बार पीपीवी में रोमन रेंस का सामना किंग कॉर्बिन से हुआ था। इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने एक यादगार मैच को फैंस के सामने रखा हालांकि इस मुकाबले में रोमन को हार का सामना करना पड़ा। वहीं पिछले दो हफ़्तों से लाइव दूर रहने के बाद डेनियल ब्रायन ने ब्रे वायट के खिलाफ वापसी की। वो अब पुराने अवतार में नजर आ रहे हैं। तो आइये जानते है इस बार पीपीवी के 5 सबसे यादगार पल:
#5 हम्बर्टो कारिलो और एंड्राडे का मैच
रॉ में डेब्यू करने के बाद से ही हम्बर्टो कारिलो ने अपने इन रिंग वर्क से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने सैथ के साथ हुए अपने डेब्यू मैच में साबित कर दिया था कि वो WWE में बड़े स्टार बन सकते हैं। उनका टीएलसी में सामना एंड्राडे से हुआ था। ये मैच पीपीवी के प्री शो मैच में हुआ था। इस मैच में सभी का ध्यान अपनी और खींचा हैं। इस मैच में दोनों ही स्टार्स ने साबित किया कि वो रिंग में मैजिक कर सकते हैं। इस मैच में उनके अलावा जेलिना वेगा ने भी अपने किरदार को बेहद बखूबी से निभाया। उनकी वजह से इस मैच में हम्बर्टो कारिलो ने एंड्राडे को इस मैच में हरा दिया था।
ये भी पढ़ें:8 साल बाद वापसी कर रहा दिग्गज सुपरस्टार 'द फीन्ड' के खिलाफ फिउड में शामिल होना चाहता है
इससे पहले रॉ में भी जेलिना की वजह से ही हम्बर्टो कारिलो ने एंड्राडे पर जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद अब फैंस उम्मीद कर सकते है कि WWE इन दोनों स्टार्स को आने वाले में समय में एक अच्छे फ्यूड में बुक कर सकता हैं। इससे दोनों ही स्टार्स को फायदा होगा।