#2 हल्क होगन, 2002
1993 में WWE छोड़ते समय वह रेसलिंग जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए थे और इस दौरान वह एक फेस सुपरस्टार थे। 2002 में जब WCW बंद हो गया, विंस मैकमैहन ने विलन टीम nWo कंपनी में बुला लिया जिसमें हल्क होगन भी शामिल थे।
इसके बाद इस विलन टीम ने ऑस्टिन और द रॉक को निशाना बनाया था। थोड़े समय बाद रेसलमेनिया में द रॉक और हील हल्क होगन के बीच मैच हुआ था जिसमें विलन सुपरस्टार की हार हुई थी।
#1 द रॉक, 2003
2002 के समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर ने द रॉक को धराशाई कर दिया था। इस समय फैंस उनसे नाराज थे क्योंकि उन्होंने हॉलीवुड के लिए WWE से जाने का निर्णय लिया था। एक फेस सुपरस्टार होने के बाद भी उन्हें बू मिल रही थी।
2003 में द रॉक ने WWE में फिर वापसी की और इस बार उन्होंने मिल रही हेट का सही तरह से इस्तेमाल किया। दरअसल उन्होंने वापसी के बाद कई सारे विलन वाले प्रोमो कट किए और अपने कैरेक्टर में बड़ा बदलाव किया।
ये भी पढ़ें:- SmackDown की 20वीं सालगिरह के खास एपिसोड के लिए 11 दिग्गजों के नामों की घोषणा