WWE प्रोग्रामिंग की 5 बातें जो रॉ और स्मैकडाउन को अच्छा बनाती है

backstage_officials-1494357365-800

WWE फैन के हिसाब से हम हमेशा ये उम्मीद करते हैं कि वो एक जबरदस्त शो प्रेजेंट करें, लेकिन हर बार ऐसा हो ये ज़रूरी नहीं है। कई बार लोग ये शिकायत करते है कि फला स्टोरी में ये गलत हुआ, या ये खराब हुआ, लेकिन हम इस दौरान उन लोगों की कड़ी मेहनत और लगन को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। एक क्रिसमस का वक़्त छोड़कर WWE सुपरस्टार्स अमूमन साल के सब दिन शोज में बिजी रहते हैं और उनके साथ ही उनकी बैकएंड टीम, जो ये सुनिस्चित करती है कि शो अच्छा हो और फैंस को आनंद आए। WWE के असली कामकाज को देखने का सौभाग्य मिलता है, लेकिन असलियत में वहाँ क्या होगा, ये तो कोई नहीं जानता। अब आपकी बेताबी को और ना बढ़ाते हुए बताते है वो 5 लोग जो इसके पीछे की ताकत हैं।


ऑफिशियल और रेफरी

WWE का रेफरी होना कोई खाने का काम नहीं है। आखिरकार एक रेफरी को ना सिर्फ मैच में बल्कि माइक्रोफोन पर भी ओफ्फिसियल्स की बात सुननी पड़ती है, क्योंकि उन्हें बताया जाता है कि मैच में कितना वक़्त बचा है या उन्हें अगली मूव क्या करनी है। मतलब सोचिए एक तरफ लोगों का शोर और उसपर ये ध्यान रखना की माइक पर कोई क्या बोल रहा है। कितना ध्यान देने वाला काम है। विंस बैकस्टेज रहते हैं backstage_vince_in_charge-1494357440-800 रॉ हो चाहे स्मैकडाउन विंस हर शो पर बैकस्टेज होते हैं। वो यहाँ से कमेंटेटर्स को इंस्ट्रक्शन देते रहते हैं। उनके इंस्ट्रक्शन का तरीका कुछ ऐसा है कि कई बार खुद कमेंटेटर्स भी बीच बीच में गलतियाँ कर जाते हैं। हालांकि हर शो की ज़िम्मेदारी विंस, ट्रिपल एच या फिर स्टेफनी की ही होती है लेकिन इन तीनों में सबसे बड़ा हिस्सा विंस के पास है, क्योंकि वो उन लोगों से बात कर रहे होते हैं जिनकी आवाज़ हम सुनते है, और उनसे हुई एक गलती भी साफ सुनाई देती हैज़बरदस्त कैमरावर्क backstage_camera_work-1494357496-800 WWE की टीम का कैमरावर्क हमेशा ही उच्चतम दर्जे का रहा है। उनकी एक चेन ऑफ कैमेराज़ पूरे एरीना और हर मैच पर पैनी नज़र रखती है। एक गलत एंगल मैच की दशा और दिशा बदलने का माद्दा रखती है। इसलिए WWE बहुत ही ध्यान से अपने कैमरामैन चुनती है और इस बात को सुनिश्चित करती है कि उनका काम हमेशा अव्वल दर्जे का हो। ये देखने वाली बात है कि ना तो उन्हें इस बात की वजह से कभी कुछ सुनने को मिला है, और शायद ना ही कभी मिलेगा। बैकस्टेज सैग्मेंट्स प्री-टेपड होते हैं backstage_pre_taped_segment-1494357569-800 ये बात शायद आपको बेमानी लगे लेकिन ज़्यादातर बैकस्टेज सेग्मेंट्स प्री-रिकार्डेड होते है। इसका असल कारण ये है कि ज़्यादातर सैग्मेंट्स में जो इंटेंसिटी चाहिए वो शायद लाइव टीवी पर ना मिल सके, इसलिए इन्हें प्री-रिकॉर्ड किया जाता है। सैग्मेंट्स को देखकर लगता है कि उन सबको ट्रेनिंग पॉल हेमन देते है। लेडीज एंड जेंटलमेन, इट इस हिज ड्यूटी तो ट्रेन देम। मैचेज़ की कई बार प्रैक्टिस match_coordination-1494357600-800 ज़्यादातर रैसलर्स अपने मूव्स की कई मर्तबा प्रैक्टिस करते हैं। अगर आपको इसका उदाहरण देखना हो तो रैसलमेनिया 3 पर रैंडी सैवेज और रिकी स्टीमबोट का मैच देख लीजिए। इतना परफेक्ट मैच आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। आजकल तो ज़्यादातर मैचेज़ बैकस्टेज और बॉस की मर्ज़ी के हिसाब से होते हैं। आज भी कई रैसलर्स के मैच इतने अच्छे होते है कि आप देखकर स्तब्ध रह जाएंगे कि ये क्या धमाल कर रहे है। सही मायनों में एक प्री-रिहरसड मैच बहुत ही अच्छे परिणाम देता है। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: अमित शुक्ला