रॉ हो चाहे स्मैकडाउन विंस हर शो पर बैकस्टेज होते हैं। वो यहाँ से कमेंटेटर्स को इंस्ट्रक्शन देते रहते हैं। उनके इंस्ट्रक्शन का तरीका कुछ ऐसा है कि कई बार खुद कमेंटेटर्स भी बीच बीच में गलतियाँ कर जाते हैं। हालांकि हर शो की ज़िम्मेदारी विंस, ट्रिपल एच या फिर स्टेफनी की ही होती है लेकिन इन तीनों में सबसे बड़ा हिस्सा विंस के पास है, क्योंकि वो उन लोगों से बात कर रहे होते हैं जिनकी आवाज़ हम सुनते है, और उनसे हुई एक गलती भी साफ सुनाई देती है
Edited by Staff Editor