ये बात शायद आपको बेमानी लगे लेकिन ज़्यादातर बैकस्टेज सेग्मेंट्स प्री-रिकार्डेड होते है। इसका असल कारण ये है कि ज़्यादातर सैग्मेंट्स में जो इंटेंसिटी चाहिए वो शायद लाइव टीवी पर ना मिल सके, इसलिए इन्हें प्री-रिकॉर्ड किया जाता है। सैग्मेंट्स को देखकर लगता है कि उन सबको ट्रेनिंग पॉल हेमन देते है। लेडीज एंड जेंटलमेन, इट इस हिज ड्यूटी तो ट्रेन देम।
Edited by Staff Editor