द उसोज का स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप गंवाना
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4-वे मैच है जिसमें द उसोज बनाम द न्यू डे बनाम शेल्टन बेंजामिन और चाड गेबल बनाम रुसेव और ऐडन इंग्लिश के बीच मैच होगा। ऐसी आशंका है कि साल के खत्म होते ही इस पीपीवी पर द उसोज टाइटल गंवा देंगे। लेकिन हमें लगता है कि इस समय द उसोज का टाइटल गंवाना यहा सही नहीं है, भले ही द न्यू डे यहां पर मजबूत है लेकिन अभी द उसोज को ही चैंपियन बने रहने चाहिए। WWE को द उसोज के लिए कुछ खास करने की जरुरत है।
Edited by Staff Editor