शार्लेट की नटालिया से हार
WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए लंबरजैक मैच में शार्लेट और नटालिया आमने-सामने हैं। नटालिया रिंग में एक शानदार रैसलर है जो कि शार्लेट को हरा सकती है, लेकिन अभी नटालिया को टाइटल की जरुरत नहीं है। अगस्त से लेकर नवंबर तक उनका यूएस टाइटल के साथ सफर कुछ खास नहीं था। फिलहाल अभी स्मैकडाउन पर शार्लेट को ही चैंपियन बने रहने की जरुरत है और WWE को इसमें कोई बदलाव करने की जरुरत नहीं है। शार्लेट की जीत के साथ रैसलमेनिया 34 पर रोंडा राउजी के साथ मुकाबले के लिए अफवाहों को भी तेजी मिलेगी।
Edited by Staff Editor