डैनियल ब्रॉयन का हील के रुप में बदलना
रैंडी ऑर्टन और नाकामुरा बनाम सेमी जैन और केविन ओवंस के बीच टैग टीम मैच तय है जिसमें शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रॉयन स्पेशल रेफरी के रुप में नज़र आएंगे। यहां पर डैनियल ब्रॉयन का हील के रुप में बदलने का कोई तुक नहीं है और WWE वास्तव में ऐसा फैसला लेता है तो यह सबसे बुरा होगा। एक हील के रुप डेनियल ब्रॉयन को फैंस जरा भी बू नहीं करेंगे।
Edited by Staff Editor