#1 ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस- रैसलमेनिया 34
पिछले 4 सालों में यह दूसरा मौका था जब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया पर भिड़े। यह रेंस का लगातार चौथा मेन इवेंट मैच था और लगातार चौथी बार उन्हें शो के समाप्त होने तक फैंस द्वारा धिक्कारा गया था।
दोनों ही रैसलर्स मैच में कुछ नया नहीं ला सके और ज़्यादातर इन-रिंग वर्क में सिग्नेचर और फिनिशिंग मूव ही शामिल थे। WWE ने रेंस को ज़्यादा मजबूत दिखाने का भरपूर प्रयास किया था लेकिन पहले से खफा दर्शकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उन्होंने रोस्टर पर सबसे ज़्यादा टाइटल मुकाबले लड़ने का मौका पाने वाले रेंस को जमकर धिक्कारा।
ऐसा माना गया था कि लैसनर ज़्यादा खतरनाक होंगे और उन्हें जीतने के बाद चीयर भी किया गया था। यदि फैंस के मन में किसी एक परफॉर्मर को लेकर इस तरह के ख्याल हैं तो निश्चित रूप से उसे गलत ढंग से प्रदर्शित किया जा रहा है।