5 खतरनाक फिनिशिंग मूव्स जिन्हें WWE बैन करने के बाद वापिस लेकर आई

फिनिशर ऐसे मूव्स होते हैं जिनका इस्तेमाल प्रोफेशनल रैसलिंग में किसी मैच को खत्म करने के लिए किया जाता है। इनका इस्तेमाल सालों से होता आ रहा है और कई तरह के मूव्स हैं जिनका इस्तेमाल रैसलिंग प्रमोशंस करते हैं। कुछ रैसलर्स ने अपने खुद के फिनिशिंग मूव्स का आविष्कार किया है जबकि बाकियों ने कुछ मशहूर मूव्स अपना बना लिया। कुछ फिनिशर मूव्स तो काफी खतरनाक होते हैं। फिनिशर्स कई तरह के होते हैं और इन्हें रैसलर अलग-अलग तरीकों से परफॉर्म करते हैं। अगर किसी फिनिशर मूव को गलत तरीके से परफॉर्म कर दिया जाए तो किसी रैसलर को गंभीर चोट लग सकती है। WWE ने कई फिनिशिंग मूव्स को बैन किया है और कुछ में थोड़े बदलाव किए हैं ताकि उनसे किसी को चोट ना लग सके। आइये जानें ऐसे 5 मूव्स के बारे में जिन्हें WWE ने बैन करने के बाद उसे फिर से लाया।

#5 द पाइलड्राइवर

youtube-cover


कई तरह के पाइलड्राइवर होते हैं लेकिन सब का अंत किसी रैसलर को उठाकर उसे सिर के बल पटक कर होता है। WWE हॉल ऑफ फेमर 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन को ओवन हार्ट ने एक गलत पाइलड्राइवर दे दिया था जिसके कारण उन्हें गर्दन की सर्जरी भी करानी पड़ी। इसके बाद उन्हें साल 2003 में रिटायरमेंट भी लेनी पड़ी। सिर्फ एक गलत तरीके से लगाए हुए मूव के कारण इनका करियर खत्म हो गया। इस मूव को एक समय बैन कर दिया गया था। हालांकि इसे साल 2004 में वापस लाया गया और उसके दूसरे वेरिएशन को साल 2015 में वापस लाया गया जब CM पंक ने जॉन सीना को एक पाइलड्राइवर दिया।

#4 शूटिंग स्टार प्रेस

youtube-cover


शूटिंग स्टार प्रेस सबसे मशहूर हवाई मूव्स में से एक हैं। सिर्फ एक छोटी सी गलती से काफी दिक्कतें आ सकती हैं और इससे रैसलर की गर्दन भी टूट सकती है। इस मूव को सही तरह से करने में काफी समय लगता है। कुछ रैसलर्स ने इसे काफी आसान दिखाया और कुछ ऐसा करने में नाकाम रहे। साल 2001 के किंग ऑफ द रिंग में शेन मैकमैहन ने इस मूव को गलत तरीके से किया और वह कचरे के डिब्बे पर जा गिरे। वहीं रैसलमेनिया 19 में ब्रॉक लैसनर से गलती हुई और वह इस मूव को करते वक्त अपने सिर के बल गिरे। इसके कारण WWE ने इस मूव को बैन कर दिया। बाद में इस मूव को वापस लाया गया, जब इवान बॉर्न ने कंपनी को साइन किया और यह साबित किया कि वह इस मूव को आसानी से कर सकते हैं।

#3 द वर्टब्रेकर

youtube-cover


पूर्व WCW सुपरस्टार शेन हेल्म्स ने एक खतरनाक मूव का इस्तेमाल किया जिसका नाम द वर्टब्रेकर था। जब उन्होंने कम्पनी को जॉइन किया तब इस मूव को बैन कर दिया क्योंकि इसे काफी खतरनाक माना गया था। यह मूव भले ही इतना खतरनाक ना दिखता हो लेकिन इसे ठीक तरह से ना करने पर काफी चोट लग सकती है। लेकिन साल 2016 में इस मूव को वापस लाया गया एक लाइव इवेंट में जब सैथ रॉलिन्स ने इसका इस्तेमाल एजे स्टाइल्स पर किया। हालांकि, टीवी में उन्होंने इस मूव का इस्तेमाल अब तक नहीं किया है।

#2 स्टाइल्स क्लैश

youtube-cover


स्टाइल्स क्लैश एक मूव है जिसका इस्तेमाल मौजूदा WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स करते हैं। साल 2016 में विंस मैकमैहन को बताया गया कि एजे स्टाइल्स द्वारा इस मूव को गलत तरीके से करने के कारण योशी तत्सु चोटिल हो गए हैं। उसके बाद उन्होंने इस मूव को बैन कर दिया। हालांकि, बाद ने जैरिको ने विंस को इस मूव को वापस लाने के लिए प्रोत्साहित किया था।

#1 द कर्ब स्टॉम्प

youtube-cover


कुछ समय पहले तक काफी फ़ैन्स के मन में सवाल थे कि WWE ने इस मूव को बैन क्यों किया? इसका मुख्य कारण था कि यह मूव काफी जोखिम भरा था क्योंकि इसमें रैसलर के चेहरे को फ्लोर पर जोर से मारना होता है। भले ही इस मूव से रॉलिन्स ने किसी को चोटिल नहीं किया लेकिन फिर भी इस मूव को साल 2015 में कंपनी द्वारा बैन कर दिया गया था। बैन करने से पहले आखिर बार रॉलिन्स ने इसका इस्तेमाल रैसलमेनिया 31 में किया था। उसके बाद से रॉलिन्स ट्रिपल एच का पैडिग्री मूव इस्तेमाल करने लगे थे। WWE इस साल इस मूव को वापस लेकर आयी और इसका नाम द ब्लैकआउट और फिर द स्टॉम्प रखा गया। लेखक- इजराइल लुटेटे अनुवादक- ईशान शर्मा