#3 द वर्टब्रेकर
पूर्व WCW सुपरस्टार शेन हेल्म्स ने एक खतरनाक मूव का इस्तेमाल किया जिसका नाम द वर्टब्रेकर था। जब उन्होंने कम्पनी को जॉइन किया तब इस मूव को बैन कर दिया क्योंकि इसे काफी खतरनाक माना गया था। यह मूव भले ही इतना खतरनाक ना दिखता हो लेकिन इसे ठीक तरह से ना करने पर काफी चोट लग सकती है। लेकिन साल 2016 में इस मूव को वापस लाया गया एक लाइव इवेंट में जब सैथ रॉलिन्स ने इसका इस्तेमाल एजे स्टाइल्स पर किया। हालांकि, टीवी में उन्होंने इस मूव का इस्तेमाल अब तक नहीं किया है।
Edited by Staff Editor