#1 द कर्ब स्टॉम्प
कुछ समय पहले तक काफी फ़ैन्स के मन में सवाल थे कि WWE ने इस मूव को बैन क्यों किया? इसका मुख्य कारण था कि यह मूव काफी जोखिम भरा था क्योंकि इसमें रैसलर के चेहरे को फ्लोर पर जोर से मारना होता है। भले ही इस मूव से रॉलिन्स ने किसी को चोटिल नहीं किया लेकिन फिर भी इस मूव को साल 2015 में कंपनी द्वारा बैन कर दिया गया था। बैन करने से पहले आखिर बार रॉलिन्स ने इसका इस्तेमाल रैसलमेनिया 31 में किया था। उसके बाद से रॉलिन्स ट्रिपल एच का पैडिग्री मूव इस्तेमाल करने लगे थे। WWE इस साल इस मूव को वापस लेकर आयी और इसका नाम द ब्लैकआउट और फिर द स्टॉम्प रखा गया। लेखक- इजराइल लुटेटे अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor