रॉ 31 मई 2016: 5 अच्छी और बुरी बातें

gonzalo-morales-miami-01-59-am-entorno-francisco-vel-squez-stephanie-mcmahon-a-charlotte-eres-un-desperdicio-de-talento--1464711134-800

इस हफ्ते की रॉ में काफी कुछ देखने को मिला, जिसमे सबसे ज्यादा खास था जॉन सीना का रॉ में वापसी करना और इसके साथ ही यह सवाल भी खड़ा हो गया की अब एजे स्टाइल्स के लिए आगे क्या प्लान है ? मनी इन द बैंक पे पर व्यू में तीन हफ्ते से भी कम समय बाकी हैं, नज़र डालते हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी और बुरी बातों पर; आपको बताते है इस हफ्ते रॉ की 5 बुरी बातें 1- स्टेफनी की खरी- खरी शार्लेट लगातार दूसरे हफ्ते गलत चीजों के लिए सुर्खियों में रही, लेकिन इस बार अपनी गलती के कारण नहीं। स्टेफनी मैकमैहन ने एक बार फिर एक अच्छे टैलंट को गाली देती नज़र आई और डिवास चैम्पियन को कुछ बोलने लायक नहीं छोड़ा। ऐसा ही कुछ पिछले हफ्ते सैथ रोलिन्स के साथ हुआ था और इस बार वुमेन चैम्पियन के साथ। WWE की हमेशा से ही यह आदत रही है की जो अथॉरिटी का चहेता है उसी को ही आगे बढ़ाया जाता हैं। यही कारण है कि WWE में कोई नया टैलंट अपनी जगह नहीं बना पा रहा हैं। यह सब चीज़ समरस्लैम में शार्लेट और स्टेफनी के बीच मुकाबलों की और इशारा कर रहा है, लेकिन क्या वो फाइट सही होंगी क्योकि दोनों ही विलेन के किरदार में हैं? इस हफ्ते की रॉ शार्लेट के लिए बड़ी रॉ थी। जैसे की उन्होने पिछले हफ्ते अपने पिता से रिश्ते खत्म कर दिए थे, लेकिन ऐसा लग रहा था की इस हफतें शार्लट ने एक कदम पीछे ले लिया। 2- रॉलिन्स की रणनीति 2d66f85f2da42f953d4624dce8afe7f2_crop_north-1464508202-800 रॉलिन्स ने पिछले हफ्ते रॉ में एक चौकने वाली वापसी की थी और अपने इरादे साफ कर दिए थे की वो यहा WWE चैम्पियन बनने आए है। पिछले हफ्ते ही रोमन रेंस और सैथ रॉलिन्स के बीच होने वाले मुक़ाबले को रैस्लमेनिया के लायक मुक़ाबला कहा गया था। देखना होगा की इस बड़े ब्लॉकबस्टर मुकाबले को कैसे बढ़ाया जाता हैं? रेंस ने रिंग में रॉलिन्स को बुलाया और रोलिन्स बाहर आए भी। पाँच मिनट तक रोलिन्स ऐसे ही रैम्प पर आते और चले जाते। उन्होने ऐसा तीन से चार बार किया। इन दोनों पूर्व शील्ड मेम्बर्स की दुश्मनी को देखते हुए WWE इनके लिए कुछ और अच्छा सोच सकता था। लोगो को इसमे कुछ खास मज़ा नहीं आया। 3- टाइम वेस्ट raw_1098_photo_060-1464711368-800 एक ऐसे स्टोरीलाइन जिसे कोई देखना नहीं चाहता गोलडस्ट और आर ट्रुथ। पिछले चार महीने से इन दोनों की कहानी चल रही और पता नहीं इसका अंत कब होगा। इन दोनों को कहना है की" सब हमारी टैग टीम को देखन चाहते हैं "। असल में इससे बड़ा मज़ाक कोई नहीं होगा, बल्कि इन दोनों को कोई भी नहीं देखना चाहता। फिर भी पता नहीं क्यों WWE अपना इतना समय इन दोनों में खराब कर रही हैं? 4- नताल्या की लाचारी b0f हार्ट डनजिओन में ट्रेनिंग में आपको कभी भी अपने प्रतिध्वंधी के ऊपर से नज़र हटाना नहीं सिखाया जाता। अगर आप ऐसा करेंगे तो बेवकूफ तो बनोगे ही? ऐसा पहली बार नहीं हुआ की नताल्या इस तरीके से हारी हो, इससे पहले रोडब्लोक, एक्सट्रीम रुल्स और अब इस हफ्ते की रॉ। बार बार एक ही गलती, इससे नटालिया ही बेवकूफ नज़र आ रही है और साथ ही में वो फैंस का भी विश्वास खोते जा रहीं हैं। आखिर में शार्लेट से ही उम्मीद है, की वो कोई अलग तरकीब लेकर आएंगी। आखिर वो इस खेल खेल के सबसे डिरटीएस्ट प्लेयर की बेटी है। हर बार डिस ट्राक्ट करने के लिए एक ही मूवस से वो रिज़ल्ट हासिल कर रही है। 5- बोरिंग मेनइवेंट 123 इस हफ्ते रॉ का मेन इवेंट था 6 मैन टैग टीम मैच, जोकि कागजो पर काफी अच्छा नज़र आता है और इसमे काफी WWE यूनिवर्स के चहेते सुपरस्टार्स भी मौजूद थे, लेकिन फिर भी यह मैच काफी बोरिंग रहा और इसमे कुछ भी देखने लायक नहीं था। इस मैच को रखने में कोई बुराई नहीं थी, क्योकि तीन घंटे तक चलाने वाली रॉ का मेन इवेंट कुछ इसी तरह का होना चाहिए। अगर इसके पीछे का आइडिया सिर्फ टाइम को पूरा करना था और मनी इन द बैंक के प्रतियोगी को शामिल करना था, तो सबसे आखरी मैच ही क्यों? शो को इस तरह खत्म हों चाहिये की अगले दिन तक इसकी बात हो और अगले हफ्ते तक इसका रोमांच बना रहे। अब हम आपको रॉ की 5 अच्छी बातें बताएँगे 1- डार्क हॉर्स 1 अपोलो क्रूज को जबसे मेन फॉस्टर में बुलाया गया है, तबसे उन्होने सबको निराश ही किया है। साथ ही यह सवाल उठने लगा है की क्या इन्हें काफी जल्दी NXT से बुला लिया गया है। इनके पास अभी काफी टैलंट मौजूद है और इन्हें बस अपने ऊपर थोड़ा और काम करने की जरूरत है अगर बिग शो को इनका मैंटर बनाया जाए तो इनमे काफी सुधार आ सकता है और WWE में अपनी एक जगह बना सकते हैं। हाल ही में उन्हें शेमस के साथ देखा गया, शेमास जो खुद ही इस इंडस्ट्री में काफी दिग्गज माने जाते है, अगर वो भी इनकी मदद करे तो क्या पता फ्युचर में अपोलो रॉ या स्मैकडाउन में स्टार बन सके। 2- मिज का जलवा 0 द मिज को इस इंडस्ट्री में आए 10 से ऊपर हो गए हैं और शायद ही उन्होने इतना अच्छा किया हो, जितना की पिछले कुछ महीनो से वो करते आ रहे है। मिज को रोल हाल ही में दिया गया है, उससे तो यही लगता है की उन्हें यह काफी पसंद आ रहा है। उनमे एक अलग सा आतंविश्वास देखने को मिला जो पहले गायब सा था। खासकर जबसे वो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बने है, यह चीज़ साबित हो गई है की उनमे कटना सुधार आया है। इस बीच रिंग में उनका सामना काफी अच्छे सुपरस्टार्स से भी हुआ। इस हफ्ते मिज रॉ में नज़र नहीं आए लेकिन उन्होने द मरीन के सेट एक लिंक ज़रूर शेयर की और अपने आने वाली फिल्म के बारें में बताया। इससे तो यहीं लगता है की आने वालों दिनों में मिज कुछ अलग ही करते नज़र आएंगे। 3- फ्रेंड्स फोरेवर 01 एक बार एंजों और कैश को क्राउड़ से वहीं प्यार मिला जो हर बार मिलता हैं। हमेशा की तरह इस बार भी उन्होने सबको एंटरटेन ही किया, जो वो सबसे अच्छा करते हैं। बिग कैश कई बार एंजों अमोरे के सामने छुप से जाते हैं, लेकिन बिग कैश ने जिस तरह से प्रोमो किया उसने सबको प्रभिवित किया और दर्शक इसको पसंद भी कर रहे थे। इन दोनों को मेन रोस्टर में आए अभी थोड़ा सा ही समय हुआ हैं, फिर भी कम समय में वो WWE फैंस के चहेते बन गए हैं। उनको NXT में मिले एक्स्पोजर का फायेदा मेन फॉस्टर में मिल रहा हैं। 4- विलेन जिगलर 00 इस हफ्ते हुआ बेरोन कोरबिन और डोल्फ जिगलर का मैच छोटा था, पर काफी अच्छा रहा। इस हफ्ते हुई रॉ के सबसे अच्छे सेगमेंट में से यह एक था। इस मैच को पिचके हफ्ते होने था लेकिन डोल्फ के लो ब्लो के चक्कर में यह मैच नहीं हो पाया। जिगलर का नया किरदार सबको पसंद आया, यह काफी अलग भी था। इससे उनके कैरक्टर में नई जान फूँक दी जो पहले नहीं दिख रही थी। 5- द क्लब john-cena-returns-to-wwe-and-off-620x350-1464712118-800 इस हफ्ते का सबसे बड़ा पल तो दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का एक साथ रिंग में होना। इसको दर्शको ने भी काफी पसंद किया। द क्लब के रिंग में आने के बाद एस लग रहा था की यह 2-2 लड़ाई होगी। तभी एजे ने पीछे से जॉन सीना पर वार किया और सबको हैरान कर दिया। ल्यूक गैलॉस और कार्ल एंडर्सन के साथ मिलकर सीना पर ज़बरदस्त हमला किया। द क्लब ने पहले न्यूडे पर हमला करकर, उनके साथ भी दुश्मनी की शुरुआत की। इसके बाद से दोनों गैलॉस और एंडर्सन ने सबकी नज़र उनके ऊपर कर ला दी हैं। लेखक- जैक जोंस, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now