इस हफ्ते की रॉ में काफी कुछ देखने को मिला, जिसमे सबसे ज्यादा खास था जॉन सीना का रॉ में वापसी करना और इसके साथ ही यह सवाल भी खड़ा हो गया की अब एजे स्टाइल्स के लिए आगे क्या प्लान है ?
मनी इन द बैंक पे पर व्यू में तीन हफ्ते से भी कम समय बाकी हैं, नज़र डालते हैं इस हफ्ते की 5 अच्छी और बुरी बातों पर;
आपको बताते है इस हफ्ते रॉ की 5 बुरी बातें 1- स्टेफनी की खरी- खरी
शार्लेट लगातार दूसरे हफ्ते गलत चीजों के लिए सुर्खियों में रही, लेकिन इस बार अपनी गलती के कारण नहीं। स्टेफनी मैकमैहन ने एक बार फिर एक अच्छे टैलंट को गाली देती नज़र आई और डिवास चैम्पियन को कुछ बोलने लायक नहीं छोड़ा। ऐसा ही कुछ पिछले हफ्ते सैथ रोलिन्स के साथ हुआ था और इस बार वुमेन चैम्पियन के साथ।
WWE की हमेशा से ही यह आदत रही है की जो अथॉरिटी का चहेता है उसी को ही आगे बढ़ाया जाता हैं। यही कारण है कि WWE में कोई नया टैलंट अपनी जगह नहीं बना पा रहा हैं।
यह सब चीज़ समरस्लैम में शार्लेट और स्टेफनी के बीच मुकाबलों की और इशारा कर रहा है, लेकिन क्या वो फाइट सही होंगी क्योकि दोनों ही विलेन के किरदार में हैं? इस हफ्ते की रॉ शार्लेट के लिए बड़ी रॉ थी। जैसे की उन्होने पिछले हफ्ते अपने पिता से रिश्ते खत्म कर दिए थे, लेकिन ऐसा लग रहा था की इस हफतें शार्लट ने एक कदम पीछे ले लिया।