इस हफ्ते का सबसे बड़ा पल तो दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का एक साथ रिंग में होना। इसको दर्शको ने भी काफी पसंद किया। द क्लब के रिंग में आने के बाद एस लग रहा था की यह 2-2 लड़ाई होगी। तभी एजे ने पीछे से जॉन सीना पर वार किया और सबको हैरान कर दिया। ल्यूक गैलॉस और कार्ल एंडर्सन के साथ मिलकर सीना पर ज़बरदस्त हमला किया। द क्लब ने पहले न्यूडे पर हमला करकर, उनके साथ भी दुश्मनी की शुरुआत की। इसके बाद से दोनों गैलॉस और एंडर्सन ने सबकी नज़र उनके ऊपर कर ला दी हैं। लेखक- जैक जोंस, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor