रॉलिन्स ने पिछले हफ्ते रॉ में एक चौकने वाली वापसी की थी और अपने इरादे साफ कर दिए थे की वो यहा WWE चैम्पियन बनने आए है। पिछले हफ्ते ही रोमन रेंस और सैथ रॉलिन्स के बीच होने वाले मुक़ाबले को रैस्लमेनिया के लायक मुक़ाबला कहा गया था। देखना होगा की इस बड़े ब्लॉकबस्टर मुकाबले को कैसे बढ़ाया जाता हैं? रेंस ने रिंग में रॉलिन्स को बुलाया और रोलिन्स बाहर आए भी। पाँच मिनट तक रोलिन्स ऐसे ही रैम्प पर आते और चले जाते। उन्होने ऐसा तीन से चार बार किया। इन दोनों पूर्व शील्ड मेम्बर्स की दुश्मनी को देखते हुए WWE इनके लिए कुछ और अच्छा सोच सकता था। लोगो को इसमे कुछ खास मज़ा नहीं आया।
Edited by Staff Editor