हार्ट डनजिओन में ट्रेनिंग में आपको कभी भी अपने प्रतिध्वंधी के ऊपर से नज़र हटाना नहीं सिखाया जाता। अगर आप ऐसा करेंगे तो बेवकूफ तो बनोगे ही? ऐसा पहली बार नहीं हुआ की नताल्या इस तरीके से हारी हो, इससे पहले रोडब्लोक, एक्सट्रीम रुल्स और अब इस हफ्ते की रॉ। बार बार एक ही गलती, इससे नटालिया ही बेवकूफ नज़र आ रही है और साथ ही में वो फैंस का भी विश्वास खोते जा रहीं हैं। आखिर में शार्लेट से ही उम्मीद है, की वो कोई अलग तरकीब लेकर आएंगी। आखिर वो इस खेल खेल के सबसे डिरटीएस्ट प्लेयर की बेटी है। हर बार डिस ट्राक्ट करने के लिए एक ही मूवस से वो रिज़ल्ट हासिल कर रही है।
Edited by Staff Editor