इस हफ्ते रॉ का मेन इवेंट था 6 मैन टैग टीम मैच, जोकि कागजो पर काफी अच्छा नज़र आता है और इसमे काफी WWE यूनिवर्स के चहेते सुपरस्टार्स भी मौजूद थे, लेकिन फिर भी यह मैच काफी बोरिंग रहा और इसमे कुछ भी देखने लायक नहीं था। इस मैच को रखने में कोई बुराई नहीं थी, क्योकि तीन घंटे तक चलाने वाली रॉ का मेन इवेंट कुछ इसी तरह का होना चाहिए। अगर इसके पीछे का आइडिया सिर्फ टाइम को पूरा करना था और मनी इन द बैंक के प्रतियोगी को शामिल करना था, तो सबसे आखरी मैच ही क्यों? शो को इस तरह खत्म हों चाहिये की अगले दिन तक इसकी बात हो और अगले हफ्ते तक इसका रोमांच बना रहे।
Edited by Staff Editor