द मिज को इस इंडस्ट्री में आए 10 से ऊपर हो गए हैं और शायद ही उन्होने इतना अच्छा किया हो, जितना की पिछले कुछ महीनो से वो करते आ रहे है। मिज को रोल हाल ही में दिया गया है, उससे तो यही लगता है की उन्हें यह काफी पसंद आ रहा है। उनमे एक अलग सा आतंविश्वास देखने को मिला जो पहले गायब सा था। खासकर जबसे वो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बने है, यह चीज़ साबित हो गई है की उनमे कटना सुधार आया है। इस बीच रिंग में उनका सामना काफी अच्छे सुपरस्टार्स से भी हुआ। इस हफ्ते मिज रॉ में नज़र नहीं आए लेकिन उन्होने द मरीन के सेट एक लिंक ज़रूर शेयर की और अपने आने वाली फिल्म के बारें में बताया। इससे तो यहीं लगता है की आने वालों दिनों में मिज कुछ अलग ही करते नज़र आएंगे।
Edited by Staff Editor