एक बार एंजों और कैश को क्राउड़ से वहीं प्यार मिला जो हर बार मिलता हैं। हमेशा की तरह इस बार भी उन्होने सबको एंटरटेन ही किया, जो वो सबसे अच्छा करते हैं। बिग कैश कई बार एंजों अमोरे के सामने छुप से जाते हैं, लेकिन बिग कैश ने जिस तरह से प्रोमो किया उसने सबको प्रभिवित किया और दर्शक इसको पसंद भी कर रहे थे। इन दोनों को मेन रोस्टर में आए अभी थोड़ा सा ही समय हुआ हैं, फिर भी कम समय में वो WWE फैंस के चहेते बन गए हैं। उनको NXT में मिले एक्स्पोजर का फायेदा मेन फॉस्टर में मिल रहा हैं।
Edited by Staff Editor