इस हफ्ते हुआ बेरोन कोरबिन और डोल्फ जिगलर का मैच छोटा था, पर काफी अच्छा रहा। इस हफ्ते हुई रॉ के सबसे अच्छे सेगमेंट में से यह एक था। इस मैच को पिचके हफ्ते होने था लेकिन डोल्फ के लो ब्लो के चक्कर में यह मैच नहीं हो पाया। जिगलर का नया किरदार सबको पसंद आया, यह काफी अलग भी था। इससे उनके कैरक्टर में नई जान फूँक दी जो पहले नहीं दिख रही थी।
Edited by Staff Editor