इस हफ्ते की रॉ का शो सैन होज़े, कैलिफोर्निया के SAP सेंटर से दिखाया गया जहां शो का मुख्य केंद्र रॉ के आने वाले पीपीवी एलिमिनेशन चैम्बर था। वहीं रैसलमेनिया 34 को लेकर भी अच्छा बिल्ड अप देखने मिला।
इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते के रॉ शो पर हुए अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करेंगे।
#1 अच्छी बात: मजेदार म्यूजिकल मुकाबला
पिछले हफ्ते के सैगमेंट को इस हफ्ते बड़े अच्छे से आगे बढ़ाया गया। पिछले हफ्ते सभी को हैरान करते हुए इलायस ने जॉन सीना को पिन कर दिया जिसे ढेर करने का काम ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किया था। अब एलिमिनेशन मैच में इलायस सबसे आखिर में एंट्री करेंगे।
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी इलायस ने अपने सेगमेंट की शुरुआत गाने से की और उसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दखल दिया जो खुद एक विशाल गिटार लेकर रिंग के बाहर खड़े हो गए। फिर उन्होंने इलायस के साथ मिलकर एक शानदार प्रोमो दिया। फिर अंत मे उन्होंने अपने गिटार से इलायस पर हमला कर दिया।