#2 बुरी बात: मौका गंवा देना
साशा बैंक्स और बेली के बीच फिउड काफी समय से दिखाने की कोशिश की जा रही है। पिछले हफ्ते जब दोनों के बीच झगड़ा हुआ तब उनके बीच मैच की राह तैयार हुई। कइयों का मानना था कि रैसलमेनिया पर दोनों के बीच मैच होगा लेकिन ये मैच उससे पहले ही हो गया।
हमें लगता है कि इस मैच को इससे भी बड़े मंच पर किया जाना चाहिए था। अगर रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर इसे दोहराया भी गया तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Edited by Staff Editor