WWE Raw, 30 अक्टूबर 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

23-17-36-8e504-1509420792-500

रॉ से जब सबसे ज्यादा उम्मीद होती है तब वो शो अपना अच्छा काम हमे पेश करता है। इस हफ्ते का रॉ हमे बाल्टिमोर एरीना के रॉयल फार्म्स से दिखाया गया। यहां पर पिछले हफ्ते की कहानी आगे बढ़ाई गई और वो बेहद खास रही। हालांकि हमे शो से थोड़ी बहुत शिकायतें हैं लेकिन पूरी तरह से हमे शो पसन्द आया। शो की सकारात्मक बातें, नकारात्मक बातों से ज्यादा रही। 24 साल और 10 महीनों बाद भी ये शो दर्शक का भरपूर मनोरंजन कर रहा है ये जानकर हमे खुशी है। हम उम्मीद करते हैं कल का स्मैकडाउन लाइव भी मनोरंजक हो। ये रही इस हफ्ते के रॉ की अच्छी और बुरी बातें:


#1 अच्छी बात: डेनियल ब्रायन की कहानी

पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन पर हमने पहली बार शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन के बीच मतभेद देखने मिला। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन अकेल रॉ पर पहुंचकर शेन मैकमैहन द्वारा की हरकत पर माफी मांगने लगे।

#1 बुरी बात: ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति

23-17-50-f531a-1509421334-500

हालांकि इस हफ्ते लैसनर के आने कि कोई जानकारी नहीं थी लेकिन उनकी गैरहाजरी से हमे काफी दुख हुआ। WWE यूनिवर्स जिंदर महल के खिलाफ होने वाले उनके मैच को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि वो जानते हैं उस मैच में लैसनर एकतरफा जीत दर्ज करेंगे।

#2 अच्छी बात: समोआ जो की वापसी

23-18-10-d3690-1509421853-500

समोआ जो को WWE रिंग में वापस देखकर पूरा WWE यूनिवर्स उत्साहित हो गया था। दर्शकों ने जोरदार चीयर के साथ उनका स्वागत किया लेकिन हील समोआ जो ने अपने अंदाज में उन सबकी बोलती बंद के दी।

रोमन रेन्स, बिग क़ैस और जैफ हार्डी जैसे स्टार्स की गैतमौजूदगी में टीम रॉ को बड़े नाम काले सुपरस्टार्स की ज़ख़्त ज़रूरत है। समोआ जो उनमें से एक हैं और सही बुकिंग के साथ वो कमाल कर सकते हैं। उनकी माइक स्किल्स भी कमाल की हैं।

#2 बुरी बात: स्टेफनी मैकमैहन की वापसी

23-18-30-318ba-1509422128-500

बाकी सब की तरह हम भी स्टेफनी मैकमैहन की वापसी को लेकर उत्साहित हैं। हम तो आगे जो होगा उसे लेकर चिंतित हैं। अब जब उनके और कर्ट एंगल के बीच मतभेद है तो क्या हम मिक फॉली जैसी कहानी वापस देखेंगे?

हम उम्मीद करते हैं उनकी वापसी पर ऐसी बुकिंग न हो लेकिन हर बार स्टेफ़नी को अथॉरिटी रोल में ही रखा जाता है। शुक्र है उन्होंने एंगल को थप्पड़ नहीं मारा।

#3 अच्छी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी

23-19-06-e1b28-1509422496-500

TLC पर हमने ब्रॉन स्ट्रोमैन को कचरे के डिब्बे में जाते हुए देखा और ऐसा सुना कि कभी वापस लौटकर नहीं आएंगे। इस हफ्ते हमने उन्हें वापस कचरे की गाड़ी से बाहर आते देखा और वापसी के बाद उन्होंने मिज़ के साथ साथ कर्टिस एक्सेल को सबक सिखाया।

इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ डिवीज़न के सबसे बड़े बेबीफेस हैं और उनकी भिड़ंत आगे जाकर केन से होने वाली है। स्ट्रोमैन के पास यूनिवर्सल चैंपियन बनने की काबिलियत है और इसके लिए उनका बेबीफेस सफल होना चाहिए।

#3 बुरी बात: स्ट्रीट फाइट

23-19-26-e8ea1-1509422953-500

याद है जब द क्लब बनी थी तो उसे लेकर हम सब कितने उत्साहित थे? आज उनमें वो पहले जैसी बात नहीं रही। द ट्रिक या फिर स्ट्रीट फाइट का कांसेप्ट हमेशा फेल हुआ है और आज भी हमे ऐसा ही कुछ देखने मिला।

हम उम्मीद करते हैं कि द क्लब भी एमा, समर रे और डैरेन यंग की राहों पर न चले। वहीं दूसरी ओर एलियास को बेकार मैचों में बुक किया जा रहा है। उनके टैलेन्ट को बर्बाद किया जा रहा है।

#4 अच्छी बात: टीम के कप्तान

23-19-46-f7ea4-1509423275-500

स्टेफनी मैकमैहन ने सर्वाइवर सीरीज 2017 पर स्मैकडाउन के खिलाफ होने वाले मैच में घोषणा करते हुए कर्ट एंगल को टीम रॉ का कप्तान बना दिया। कर्ट एंगल को बुक करने का ये सही तरीका है और इसमें ज्यादा खतरा भी नहीं है। भले ही वो दर्शकों को मैच की ओर खींच ले आएं लेकिन वो अभी ज्यादा मैचेस लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। इस तरह से कर्ट थोड़े एंगल स्लैम और एंगल लॉक से सभी को खुश कर देंगे। देखना ये होगा कि क्या शेन मैकमैहन टीम स्मैकडाउन की अगुवाई करेंगे। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now