#2 माइकल कोल को दिया F5
रैसलमेनिया 31 के बाद के रॉ पर लैसनर आग-बबूला थे क्योंकि उन्होंने उस रात के पहले अपना चैंपियनशिप हारा था। चूंकि अथॉरिटी ने सैथ रॉलिंस को उस रात के लिए छुट्टी दे दी थी, लैसनर को अपना गुस्सा निकालने के लिए किसी की जरूरत थी। सौभाग्य से फैन्स के लिए, आखिरकार लैसनर के क्रोध का शिकार माइकल कोल बने।
रॉ के लीड अनाउंसर इस शो के सबसे अधिक कुख्यात और नापसंद व्यक्तित्वों में से एक रहे है, जिसकी वजह उनकी बुरी कमेंट्री और विंस मैकमैहन द्वारा उन्हें बताई गई हर चीज को लाखों बार दोहराने की प्रवृत्ति है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में कोल एक ऑन-स्क्रीन चरित्र नहीं रहे हैं लेकिन अभी भी दर्शकों को उन्हें पीटता देखने में मजा आता है।
लैसनर ने बिल्कुल वही किया जब उन्होंने कोल को इतनी ज़ोर से F5 मारा कि कोल का जूता निकल गया। रॉ पर लैसनर के विनाश और एक 'निर्दोष' प्रसारक को रौंदते हुए देखना उन भव्य क्षणों में से एक था, जिसने उन्हें दुनिया में किसी की भी परवाह ना करने वाले व्यक्ति के रूप में दिखाया।