बेली
दरअसल अंडरडॉग सभी को बेहद पसंद है। वहीं WWE में फिलहाल कुछ सुपरस्टार्स हैं, जो बेली की तरह फिट हैं। पूर्व विमेंस चैंपियन का पिछले 12 महीने का सफर बेकार रहा है। बेली की पॉपुलेरिटी काफी अधिक है। वहीं अगर WWE उन्हें पुश देने का फैसला करता है, तो वो असुका के खिलाफ लड़ने के लिए बेहतरीन उम्मीदवार हो सकती हैं। दरअसल बेली को अंडरडॉग के रूप में बिल्ड किया जा रहा है, जो वाकई में एक बेहतरीन शक्ति के रूप में लेकर आएगा और टेलीविजन पर सबको प्रभावित करेगा। वहीं कंपनी में उन्हें बड़े बेबीफेस के रूप में होना चाहिए, जिसकी वो वाकई में हकदार हैं।
Edited by Staff Editor