एंबर मून
अगर असुका की स्ट्रीक देखी जाए, तो उसकी बराबरी पर सिर्फ एक रैसलर हैं जो उन्हें टक्कर दें सकती हैं, वो हैं NXT की एंबर मून। दोनों ही 2017 में ब्रैंड की सबसे बेस्ट स्टोरीलाइन में थीं। लेकिन दोनों अलग हो गई, क्योंकि असुका को इंजरी हो गई थी, जिसके बाद उन्हें मेन रोस्टर के लिए बुक कर लिया गया था। एंबर फिलहाल NXT की चैंपियन हैं, जिन्हें विमेंस रॉयल रंबल में कैमियो के रूप में आने का मौका मिला था। मून को इस साल के रैसलमेनिया के बाद प्रमुख उम्मीदवारों में से एक माना जाएगा, क्योंकि वो उसके बाद असुका की स्ट्रीक को खत्म कर देंगी और मेन रोस्टर में नए चेहरे के रूप में कदम रख सकती हैं। वहीं दोनों के बीच का इतिहास अब एक बेहतरीन फिउड लेकर आएगा, जिसमें एंबर विमेंस रॉयल रंबल की विनर असुका को हराकर एक शानदार स्टोरी बनएंगी।