कायरी सेन
कायरी सेन, मे यंग क्लासिक की विजेता हैं। वो बेहद ही खूबसूरत बेबीफेस के रूप में हैं और रोप्स के बीच एक डायनेमाइट हैं। सेन की विमेंस रॉयल रंबल में उपस्थिती काफी यादगार पल लेकर आई थी और फैंस भी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं इन दोनों विमेन का रिंग में कभी भी सामना नहीं हुआ। लेकिन इन दोनों का सामना बड़े पैमाने पर हो सकता है। दरअसल जब सेन ने मे यंग क्लासिक में जीत हासिल की थी, तो कई लोगों की उम्मीद थी कि वो असुका का सामना करें। लेकिन ये सब बदल गया, क्योंकि असुका मेन रोस्टर में चली गईं। लेखक- लियम हूफा, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor