WWE इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन मैच जिनमें रैसलर्स का करियर दाव पर लगा था

trishlita-1487439379-800

आप जिससे प्यार करते हो उसे अलविदा कहना सबसे मुश्किल काम हैं। बात जब WWE की होती है तो कई पुरुष और महिला इसके दरवाजे से गुज़रे हैं, यहां पर मुकाबला किया है और फिर कंपनी को अलविदा कह दिया। दुःख होता है जब किसी रैसलर का करियर चोट के कारण कट जाती है, लेकिन उन्हें मालूम है कि ये इस बिज़नस का हिस्सा हैं और इसलिए इस जोखिम को उठाने से पीछे नहीं हटते। लेकिन उन रैसलर्स का क्या जिनका करियर उनके विरोधी के हाथों में था? कई बार स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए रैसलर्स के करियर को कटा गया है। इसकी मदद से उन रैसलर्स को कंपनी को अलविदा कहने का मौका मिला। अक्सर रिटायरमेंट मैचेस, शो की हाईलाइट होती है और इसकी मदद से वो रैसलर्स सभी से ये कह पाते है, "इस मौके के लिए शुक्रिया, अब मैं अपना बाकी समय अपने परिवार के साथ ख़ुशी और शांति से बिताएंगे।" कई मौकों पर जिन रैसलर्स ने अपना करियर मैच हारा, उनसे उन्हें फायदा हुआ। उन महिला और पुरूष रैसलर्स ने अपने शरीर को एक अलग स्तर पर ले गए और दर्शकों को उनकी ये बात नज़र आई। ये रहे WWE के 5 बेहतरीन मैचेस जिनमें रैसलर्स का करियर दांव पर लगा हो: #5 ट्रिश स्ट्रेटस बनाम लीटा – अनफॉरगिवेन 2006 हर रिटायरमेंट मैच का यादगार होना संभव नहीं है। जी हाँ, रैसलर्स की अहमियत है, रैसलिंग में उनका योगदान है और लेकिन फिर उनका आखरी मैच उनके लिए एक सेंडऑफ़ मैच होता है। ये रिटायरमेंट मैच बेहद खास था, इसलिए नहीं क्योंकि इसमें दो महिला शामिल थी, बल्कि इसलिए क्योंकि सालों तक ये दोनों दोस्त हुआ करती थी। उन दिनों लिटा और ट्रिश के बीच गहरी दुश्मनी चलती थी। लिटा प्रमोशन में एक सीजन रैसलर की तरह आई, लेकिन करियर के अंत तक दोनों एक जैसे बन गए थे। मंडे नाईट रॉ के मेन इवेंट पर ये दो पहली महिलाएं थी। और यहां पर सभी को मालूम था कि मैच का जो भी नतीजा हो, ट्रिश यहां से निकल कर चले जानेवाली थी। ऐसा हम इसलिए कहा रहे हैं, क्योंकि यहां पर WWE विमेंस चैंपियनशिप दांव पर थी और लिटा चैंपियन थी। किसी के जीत के बाद किसी का रिटायर होने की संभावना कम थी। ट्रिश ने लिटा को हराकर चैंपियनशिप जीती और फिर कंपनी को अलविदा कह दिया। #4 शॉन माइकल्स बनाम “नेचर बॉय” रिक फ्लेयर – रैसलमेनिया 24 xshawn-michaels-ric-flair-800.jpg.pagespeed.ic_.s0nufgim_g-1487439322-800 जो दर्शक शॉन माइकल्स को जानते हैं, वो सब उन्हें भी जानते होंगे जिनके योगदान के लिए खुद माइकल्स ने उनकी सराहना की है। पूर्व 16 वर्ल्ड चैंपियन, नेचर बॉय रिक फ्लेयर एक ऐसे रैसलर हैं जिनका सम्मान शॉन माइकल्स करते हैं। वहीं फ्लेयर ने भी माइकल्स पर टिप्पणी करते हुए उन्हें सबसे बड़ा एथेलीट बताया। फ्लेयर के स्टोरी वाले करियर में उनका सामना सबसे बड़े एथेलीट से ज़रूर हुआ। जब इन दो WWE हॉल ऑफ़ फेमर्स का सामना हुआ तब हम समझ गए की अपने विरोधी से अपना करियर खत्म करवाना उतने ही सम्मान की बात है, जितना की किसी ख़िताब के लिए उससे मुकाबला करना। इस मैच में दोनों रैसलर्स ने अपने से आधे उम्र के रैसलर्स से ज्यादा स्टैमिना दिखाई। मैच के आखरी समय में माइकल्स ने फ्लेयर की ओर देखकर कहा, "आईएम सॉरी, ई लव यू" और फिर उन्होंने फ्लेयर को स्वीट चीन म्यूजिक देते हुए उन्हें पिन किया। मैच जीतने के बाद माइकल्स ने हारे हुए फ्लेयर को उठाकर उनके प्रति अपना सम्मान दिखाया। #3 डॉल्फ ज़िगलर बनाम द मिज़ – नो मर्सी 2016 zigglermiz-1487439129-800 दोनों की दुश्मनी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी। लेकिन पिछले साल जब डॉल्फ ज़िगलर और द मिज़ की भिड़ंत नो वे आउट पर हुई तब मिज़ के पास कुछ खोने के लिए नहीं था, लेकिन उन्होंने ज़िगलर की सबसे प्यारी चीज़, उनका करियर दांव पर लगा दी। जब ज़िगलर ने उनसे एक और मौके की मांग की तब द मिज़ ने उन्हें इंकार कर दिया। इसके लिए मिज़ को दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि वो कई बार ज़िगलर को हरा चुके हैं। लेकिन फिर एक चीज़ ने मिज़ की राय बदल दी। इस आखरी मौके के लिए ज़िगलर ने ख़िताब के बदले अपना करियर दांव पर लगाया। इसमें खतरा तो था ही, लेकिन फिर रैसलर्स की भिड़ंत देखने लायक थी और बाहरी दखल भी इसमें रुकावट नहीं दे पाई। अंत में ज़िगलर ने मैच में जीत दर्ज की और इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने और अपना करियर बचाया। #2 ट्रिपल एच बनाम कैक्टस जैक – नो वे आउट 2000 triple-h-vs-cactus-jack-hell-in-a-cell-photo-u1-1487439250-800 एक हार्डकोर आइकॉन है और दूसरे सेलेब्रल एसैसिन। हालांकि इनके बीच कई बार भिड़ंत हो चुकी है, लेकिन इस भिड़ंत का नतीजा थोड़ा अलग होनेवाला था। ट्रिपल एच और मिक फॉली कई बार भीड़ चुके थे, लेकिन फिर भी दर्शकों को पता था कि यहां पर स्लेजहैमर, नुकिलें तारों में जकड़ी बेसबॉल बैट और थंबपिन देखने मिलेंगे। 2000 में हुए उनके बीच नो वे आउट का मैच भी एक खतरनाक मैच साबित हुआ। इस नो होल्ड बार्ड मैच की एक शर्त ये थी की अगर यहां फॉली की हार हुई तो वो रैसलिंग से सन्यास ले लेंगे। मैच की तैयारी पूरी हो चुकी थी और ये एक हैल इन ए शैल मैच था, जिसमें हम अक्सर मिक फॉली को देखते हैं। मैच के अंत में ट्रिपल एच ने फॉली को शैल के टॉप से गिराया और पेडिग्री देते हुए मैच में जीत हासिल की। जिम रॉस ने अंत में कहा, "तुम्हारी याद आएगी।" #1 शॉन माइकल्स बनाम द अंडरटेकर – रैसलमेनिया 26 undertaker_vs_hbk_at_wrestlemania_26-1-1424715951-1487439182-800 अगर हम सबसे बेहतरीन अंतवाले मैच की सूचि बनाए तो उसमें रैसलमेनिया 26 पर शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर के बीच हुए मुकाबले को सबसे ऊपर रखा जाएगा। दोनों के बीच हमने कई भिड़ंत देखी थी, जिसमें से एक बार शॉन माइकल्स को सही में चोट लग गयी और उन्हें करीब पांच साल तक रिंग से दूर होने पड़ा। लेकिन फिर माइकल्स ने वापसी की और फिर ऊंचाई पर पहुंचे और टेकर के खिलाफ मैच के लिए स्टोरी तैयार की। इस मैच में स्ट्रीक और करियर दांव पर लगी थी। ये मैच दोनों के लिए तो अहम था ही, इसके साथ साथ एटीट्यूड एरा में भी इसकी अहमियत थी। ये मैच पिछले साल हुए माइकल्स और टेकर के मैच के बाद हुआ था, जिसे अंडरटेकर ने जीतकर अपने स्ट्रीक में एक और आंकड़ा जोड़ा। इस मैच में दर्शकों को करीबी पिन, बेहतरीन डाइव और अंडरटेकर के स्ट्रीक से जुडी यादगार लम्हें देखने मिली। लेखक: मैक मैडिसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी