जानिए उन मैचों में बारे में जिसमें रैसलर्स ने अपना करियर दांव पर लगा दिया
Advertisement
आप जिससे प्यार करते हो उसे अलविदा कहना सबसे मुश्किल काम हैं। बात जब WWE की होती है तो कई पुरुष और महिला इसके दरवाजे से गुज़रे हैं, यहां पर मुकाबला किया है और फिर कंपनी को अलविदा कह दिया।
दुःख होता है जब किसी रैसलर का करियर चोट के कारण कट जाती है, लेकिन उन्हें मालूम है कि ये इस बिज़नस का हिस्सा हैं और इसलिए इस जोखिम को उठाने से पीछे नहीं हटते। लेकिन उन रैसलर्स का क्या जिनका करियर उनके विरोधी के हाथों में था?
कई बार स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए रैसलर्स के करियर को कटा गया है। इसकी मदद से उन रैसलर्स को कंपनी को अलविदा कहने का मौका मिला।
अक्सर रिटायरमेंट मैचेस, शो की हाईलाइट होती है और इसकी मदद से वो रैसलर्स सभी से ये कह पाते है, "इस मौके के लिए शुक्रिया, अब मैं अपना बाकी समय अपने परिवार के साथ ख़ुशी और शांति से बिताएंगे।"
कई मौकों पर जिन रैसलर्स ने अपना करियर मैच हारा, उनसे उन्हें फायदा हुआ। उन महिला और पुरूष रैसलर्स ने अपने शरीर को एक अलग स्तर पर ले गए और दर्शकों को उनकी ये बात नज़र आई।
ये रहे WWE के 5 बेहतरीन मैचेस जिनमें रैसलर्स का करियर दांव पर लगा हो:#5 ट्रिश स्ट्रेटस बनाम लीटा – अनफॉरगिवेन 2006
हर रिटायरमेंट मैच का यादगार होना संभव नहीं है। जी हाँ, रैसलर्स की अहमियत है, रैसलिंग में उनका योगदान है और लेकिन फिर उनका आखरी मैच उनके लिए एक सेंडऑफ़ मैच होता है।
ये रिटायरमेंट मैच बेहद खास था, इसलिए नहीं क्योंकि इसमें दो महिला शामिल थी, बल्कि इसलिए क्योंकि सालों तक ये दोनों दोस्त हुआ करती थी। उन दिनों लिटा और ट्रिश के बीच गहरी दुश्मनी चलती थी।
लिटा प्रमोशन में एक सीजन रैसलर की तरह आई, लेकिन करियर के अंत तक दोनों एक जैसे बन गए थे।
मंडे नाईट रॉ के मेन इवेंट पर ये दो पहली महिलाएं थी। और यहां पर सभी को मालूम था कि मैच का जो भी नतीजा हो, ट्रिश यहां से निकल कर चले जानेवाली थी।
ऐसा हम इसलिए कहा रहे हैं, क्योंकि यहां पर WWE विमेंस चैंपियनशिप दांव पर थी और लिटा चैंपियन थी। किसी के जीत के बाद किसी का रिटायर होने की संभावना कम थी। ट्रिश ने लिटा को हराकर चैंपियनशिप जीती और फिर कंपनी को अलविदा कह दिया।