जो दर्शक शॉन माइकल्स को जानते हैं, वो सब उन्हें भी जानते होंगे जिनके योगदान के लिए खुद माइकल्स ने उनकी सराहना की है। पूर्व 16 वर्ल्ड चैंपियन, नेचर बॉय रिक फ्लेयर एक ऐसे रैसलर हैं जिनका सम्मान शॉन माइकल्स करते हैं। वहीं फ्लेयर ने भी माइकल्स पर टिप्पणी करते हुए उन्हें सबसे बड़ा एथेलीट बताया। फ्लेयर के स्टोरी वाले करियर में उनका सामना सबसे बड़े एथेलीट से ज़रूर हुआ। जब इन दो WWE हॉल ऑफ़ फेमर्स का सामना हुआ तब हम समझ गए की अपने विरोधी से अपना करियर खत्म करवाना उतने ही सम्मान की बात है, जितना की किसी ख़िताब के लिए उससे मुकाबला करना। इस मैच में दोनों रैसलर्स ने अपने से आधे उम्र के रैसलर्स से ज्यादा स्टैमिना दिखाई। मैच के आखरी समय में माइकल्स ने फ्लेयर की ओर देखकर कहा, "आईएम सॉरी, ई लव यू" और फिर उन्होंने फ्लेयर को स्वीट चीन म्यूजिक देते हुए उन्हें पिन किया। मैच जीतने के बाद माइकल्स ने हारे हुए फ्लेयर को उठाकर उनके प्रति अपना सम्मान दिखाया।