दोनों की दुश्मनी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी। लेकिन पिछले साल जब डॉल्फ ज़िगलर और द मिज़ की भिड़ंत नो वे आउट पर हुई तब मिज़ के पास कुछ खोने के लिए नहीं था, लेकिन उन्होंने ज़िगलर की सबसे प्यारी चीज़, उनका करियर दांव पर लगा दी। जब ज़िगलर ने उनसे एक और मौके की मांग की तब द मिज़ ने उन्हें इंकार कर दिया। इसके लिए मिज़ को दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि वो कई बार ज़िगलर को हरा चुके हैं। लेकिन फिर एक चीज़ ने मिज़ की राय बदल दी। इस आखरी मौके के लिए ज़िगलर ने ख़िताब के बदले अपना करियर दांव पर लगाया। इसमें खतरा तो था ही, लेकिन फिर रैसलर्स की भिड़ंत देखने लायक थी और बाहरी दखल भी इसमें रुकावट नहीं दे पाई। अंत में ज़िगलर ने मैच में जीत दर्ज की और इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने और अपना करियर बचाया।
Edited by Staff Editor