एक हार्डकोर आइकॉन है और दूसरे सेलेब्रल एसैसिन। हालांकि इनके बीच कई बार भिड़ंत हो चुकी है, लेकिन इस भिड़ंत का नतीजा थोड़ा अलग होनेवाला था। ट्रिपल एच और मिक फॉली कई बार भीड़ चुके थे, लेकिन फिर भी दर्शकों को पता था कि यहां पर स्लेजहैमर, नुकिलें तारों में जकड़ी बेसबॉल बैट और थंबपिन देखने मिलेंगे। 2000 में हुए उनके बीच नो वे आउट का मैच भी एक खतरनाक मैच साबित हुआ। इस नो होल्ड बार्ड मैच की एक शर्त ये थी की अगर यहां फॉली की हार हुई तो वो रैसलिंग से सन्यास ले लेंगे। मैच की तैयारी पूरी हो चुकी थी और ये एक हैल इन ए शैल मैच था, जिसमें हम अक्सर मिक फॉली को देखते हैं। मैच के अंत में ट्रिपल एच ने फॉली को शैल के टॉप से गिराया और पेडिग्री देते हुए मैच में जीत हासिल की। जिम रॉस ने अंत में कहा, "तुम्हारी याद आएगी।"
Edited by Staff Editor