अगर हम सबसे बेहतरीन अंतवाले मैच की सूचि बनाए तो उसमें रैसलमेनिया 26 पर शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर के बीच हुए मुकाबले को सबसे ऊपर रखा जाएगा। दोनों के बीच हमने कई भिड़ंत देखी थी, जिसमें से एक बार शॉन माइकल्स को सही में चोट लग गयी और उन्हें करीब पांच साल तक रिंग से दूर होने पड़ा। लेकिन फिर माइकल्स ने वापसी की और फिर ऊंचाई पर पहुंचे और टेकर के खिलाफ मैच के लिए स्टोरी तैयार की। इस मैच में स्ट्रीक और करियर दांव पर लगी थी। ये मैच दोनों के लिए तो अहम था ही, इसके साथ साथ एटीट्यूड एरा में भी इसकी अहमियत थी। ये मैच पिछले साल हुए माइकल्स और टेकर के मैच के बाद हुआ था, जिसे अंडरटेकर ने जीतकर अपने स्ट्रीक में एक और आंकड़ा जोड़ा। इस मैच में दर्शकों को करीबी पिन, बेहतरीन डाइव और अंडरटेकर के स्ट्रीक से जुडी यादगार लम्हें देखने मिली। लेखक: मैक मैडिसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी