जिस तरह से पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन का अंत हुआ, वो हमें काफी अच्छा लगा। रैंडी ऑर्टन ने रैसलमेनिया 33 में ब्रे वायट के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ने से मना कर दिया। रैंडी के इंकार करने के बाद निश्चित ही हमें वायट Vs ऑर्टन का मैच तो नहीं देखने को मिलने वाला।
हालांकि फिर भी ऑर्टन किसी न किसी तरीके से इस मैच में शामिल जरूर होंगे। क्या वो ट्रिपल थ्रेट मैच में हिस्सा लेंगे? या फिर वो एक दम से आकर वायट को RKO देकर मैच अपने नाम करेंगे।
इन सब सवालों के जवाब तो हमें रैसलमेनिया 33 में ही मिलेगा, लेकिन एक बात तो साफ इस हफ्ते होने वाले बैटल रॉयल के बाद हमें निश्चित ही नंबर 1 कंटेंडर मिलगा। तो आइए नज़र डालिए जो इस हफ्ते बन सकते हैं नए नंबर 1 कंटेंडर।
5- डॉल्फ जिगलर
1 / 5
NEXT
Published 21 Feb 2017, 16:05 IST