4- द मिज
ब्रैंड स्पलिट से अगर किसी सुपरस्टार्स को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, तो वो द मिज ही है। पिछले साल डॉल्फ जिगलर के साथ बेहतरीन फिउड के चक्कर में उन्होंने आईसी टाइटल को महत्व दिया दिया था। वो कंपनी के उन चुनिन्दा हील में शामिल है, जिनके लिए क्राउड़ बू करता है। फैंस ब्रे वायट के लिए चीयर करना चाहते है, तो क्यों न उन्हें हील से फेस बना दिया जाना चाहिए। इससे उनके खिलाफ एक हील को ही उतरना चाहिए। इसी वजह से मिज को यह मौका मिलना चाहिए।
Edited by Staff Editor