3- जॉन सीना
Ad
जॉन सीना अब WWE में एक पार्ट टाइमर बनकर ही रह गए है, लेकिन फिर भी उनके प्रदर्शन के ऊपर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता। एक चीज जॉन सीना ने पिछले कुछ सालों में बदली है और वो है युवा टैलंट को आगे लाना। वो केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स और ब्रे वायट से क्लीन तरीके से हारे है। अफवाहों के मुताबिक सीना मेनिया में मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा हो सकते है, लेकिन वो सीना के लिए अच्छा फ़ैसला नहीं होगा। उससे अच्छा सीना बैटल रॉयल जीतकर रैसलमेनिया में ब्रे वायट से भिड़े। इन दोनों ने पहले भी एक दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। मेनिया 33 का मेन इवेंट इस मैच से ज्यादा शानदार नहीं हो सकता।
Edited by Staff Editor