4- एजे स्टाइल्स
Ad
पिछला एक साल एजे स्टाइल्स के लिए बेहतरीन रहा, वो 4 महीने से ज्यादा के समय के लिए WWE चैम्पियन रहे, लेकिन रॉयल रंबल में वो जॉन सीना के खिलाफ चैंपियनशिप हार गए थे। उसके बाद उन्हें दो टाइटल मैच मिले, लेकिन उन्हें अबतक वन ऑन वन मैच नहीं मिला, जोकि एक पूर्व चैम्पियन को मिलता है। एजे स्टाइल्स बड़े आराम से ऑर्टन की जगह भर सकते हैं। पिछले पाँच महीने से एजे ही स्मैकडाउन लाइव को आगे लेकर आए हैं। एजे ने जितना अच्छा प्रदर्शन किया है, निश्चित ही उन्हें रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह मिलनी ही चाहिए।
Edited by Staff Editor