5- ल्यूक हार्पर
Ad
निश्चित ही ल्यूक हार्पर फैंस की पसंद होंगे। उन्होंने दो बार ब्रे वायट के ऊपर हमला किया है, लेकिन अभी भी वो पूरी तरह से उनका साए से निकल नहीं पाए है। यह अच्छा मौका होगा कि हार्पर पूरी तरह से फेस टर्न ले। जिस तरह का प्रदर्शन हार्पर का ऑर्टन के खिलाफ एलिमिनेशन चैंबर में रहा, उससे यह सवाल खड़ा होता है कि अब उनके लिए क्या? हार्पर के अंदर टैलंट की कमी नहीं है, उन्हें बस एक मौके की जरूरत हैं। वो माइक के साथ अच्छा कर सकते हैं और उनका साइज भी उन्हें मजबूती देता है, बस उन्हें कल होने वाले बैटल रॉयल में जीत मिलनी चाहिए। ब्रे वायट Vs ल्यूक हार्पर फैंस को काफी पसंद आएगा।
Edited by Staff Editor