विंस मैकमैहन ने WWE को दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। पिछले करीब 4 दशकों से वो WWE का भार अपने मजबूत कंधों पर संभाले हुए हैं। उन्होंने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, हल्क होगन और जॉन सीना जैसे स्टार रेसलर्स को बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाया है।इस दौरान इन्हीं बड़े सुपरस्टार्स ने उनकी कंपनी को सफलता दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई है। इस आर्टिकल में हम इस 4 दशक के लंबे सफर को याद करते हुए ऐसे 5 मौके आपके सामने रखने वाले हैं जब विंस मैकमैहन ने WWE सुपरस्टार्स की तारीफ की थी।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में अपने दोस्तों ने धोखा दियाWWE सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा उन्हें स्टैफनी मैकमैहन की याद दिलाती हैंज़ेलिना वेगापिछले 2 सालों से ज़ेलिना वेगा को WWE में अधिकांश मौकों पर एक मैनेजर के रूप में ही प्रदर्शित किया गया है। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों की स्थिति को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि WWE अधिकारी अब उनकी इन रिंग स्किल्स को भी परखना चाह रहे हैं।हाल ही में ज़ेलिना Table Talk Show को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, "विंस ने मुझसे कहा, 'तुम मुझे स्टैफनी की याद दिलाती हो। तुम उन लोगों में से एक हो जिन्हें रॉ में परफ़ॉर्म करते हुए देखना मुझे सबसे अधिक पसंद है।' उनकी इस बात को सुनकर मैं अंदर ही अंदर खुश हो रही थी और रोना भी आ रहा था।"ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस कभी नहीं हरा पाएद रॉक को बताया सबसे मेहनती इंसानHappy birthday to the hardest working man in show business, @TheRock. pic.twitter.com/7OHbqYFp1s— Vince McMahon (@VinceMcMahon) May 2, 2018द रॉक WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उनकी प्रतिभा के दुनिया में करोड़ों फैंस मौजूद हैं, जिनमें से शायद विंस मैकमैहन भी एक हैं। द रॉक के 46वें जन्मदिवस पर विंस मैकमैहन ने पूर्व चैंपियन को सबसे मेहनती व्यक्तियों में से एक बताया था।विंस मैकमैहन की ये बात गलत नहीं है क्योंकि वो हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर हैं, अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं और वो जहां भी जाते हैं 40,000 पाउंड्स के वर्कआउट का सामान साथ लेकर चलते हैं जिससे उनकी फ़िजिक में गिरावट ना आए।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 4 सबसे खराब फिनिशर्स