WWE में कोई भी मैच एलिमिनेशन चैंबर से ज्यादा खतरनाक नहीं होता है। इस मैच की शुरुआत रॉ के पुराने जनरल मैनेजर एरिक बिशफ ने की थी। इस मैच ने अपने 15 साल के मौजूदगी में काफी लोगों के करियर बनाए और खत्म भी किए है। यह मैच पहले काफी सारे पीपीवी में देखा जाता था। लेकिन साल 2008 से हमें (साल 2016 के अलावा) केवल एक ही एलिमिनेशन चैंबर मैच देखने को मिलता है। इस मैच में पहले हमें केवल WWE टाइटल डिफेंड होते दिखती थी लेकिन अब इस मैच के नाम का एक पे-पर-व्यू भी बन चुका है। इस साल में हमें ना केवल पहला एलिमिनेशन चैंबर देखने मिलेगा बल्कि हमें पहली बार WWE के इतिहास में एक विमेंस एलिमिनेशन चैम्बर मैच देखने को मिलेगा। आइए जानते है एलिमिनेशन चैंबर में हुए अब तक के 5 सबसे बढ़िया मैचों के बारे में।
#5 वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए एज बनाम वेड बैरेट बनाम केन बनाम द बिग शो बनाम ड्रियू मिसिनटायर बनाम रे मिस्टीरियो (एलिमिनेशन चैम्बर 2011)
अल्बर्टो डैल रियो साल 2011 का रॉयल रंबल को तो जीत गए थे ताकि उन्हें रैसलमेनिया 27 में WWE हैवीवेट टाइटल के लिए मैच मिल जाए। लेकिन उन्हें एलिमिनेशन चैंबर तक का इंतजार करना पढ़ा, जहां पर एज ने अपनी चैंपियनशिप बैल्ट को स्मैकडाउन के टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड की थी। मैच काफी अच्छा चला और मैच के अंत में एज और मिस्टीरियो बचे थे और फिर एज ने उन्हें एक स्पीयर लगाकर मैच को खत्म किया था।
#4 वैकेंट WWE टाइटल के लिए बतिस्ता बनाम क्रिस बेनोइट बनाम एज बनाम ट्रिपल एच बनाम क्रिस जैेरिको बनाम रैंडी ऑर्टन (न्यू इयर्स रेवोल्यूशन 2005)
रैंडी ऑर्टन के एवोल्यूशन को छोड़ने के बाद उन्हें अपने पुराने लीडर ट्रिपल एच के साथ फिउड में डाला गया। सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच को हराने के बाद और ऑर्टन ने अपनी चैंपियनशिप बैल्ट को एज और क्रिस बेनोइट के खिलाफ भी डिफेंड किया। इस मैच का परिणाम काफी अजीब रहा जिसके कारण इस टाइटल को वैकेंट घोषित कर दिया गया। जिसके बाद रॉ के जनरल मैनेजर एरिक में एलिमिनेशन चैंबर में एक मैच रखा और इस मैच में शॉन माइकल्स को स्पेशल गेस्ट रैफरी के तौर पर भी रखा गया। इस मैच में आखिर में ट्रिपल एच की जीत हुई और वह दोबारा से अपने टाइटल को पाने में कामयाब रहे।
#3 WWE टाइटल के लिए एज बनाम जैफ हार्डी बनाम ट्रिपल एच बनाम व्लादिमीर कोजलोव बनाम द बिग शो बनाम द अंडरटेकर का मैच (नो वे आउट 2009)
रॉयल रंबल में एज ने जैफ हार्डी को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया और इस मैच में मैट हार्डी ने दखलअंदाजी की थी। इसके बाद हमें एज अपनी चैंपियनशिप बैल्ट एलिमिनेशन चेैंबर मैच में डिफेंड करते हुए दिखाई दिए। इस मैच की शुरुआत एज और जैफ हार्डी से हुई जो कि रॉयल रंबल से अपनी दुश्मनी को जारी रखे हुए थे। जब एज ने उन्हें स्पीयर लगाने की कोशिश की तब जैफ ने उसे पिनफॉल में बदल दिया और एज को शुरुआत में ही एलिमिनेट कर दिया। मैच के आखिर की बात करें तो मैच में ट्रिपल एच और अंडरटेकर बचे थे इन दोनों ने काफी जबरदस्त मूव्स का इस्तेमाल भी किया। लेकिन अंत में जब अंडरटेकर ने उन्हें मारने की कोशिश की तब ट्रिपल एच ने उनके मूव को पैडिग्री में बदल दिया और अंडरटेकर को पिन कर WWE चैंपियनशिप बेल्ट को 13वीं बार अपने नाम किया।
#2 WWE टाइटल के लिए जॉन सीना बनाम डीन एम्ब्रोज़ बनाम बैरन कॉर्बिन बनाम द मिज़ बनाम एजे स्टाइल्स बनाम ब्रे वायट का मैच (एलिमिनेशन चैम्बर 2017)
एजे स्टाइल्स के ऊपर जॉन सीना की रॉयल रंबल में एक जीत के बाद उन्होंने दोबारा से WWE चैंपियनशिप बैल्ट को अपने नाम किया। जब रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रंबल मैच को जीता था तब फैंस को लगा कि हमें सीना बनाम ऑर्टन का एक मैच देखने को मिलेगा। हालांकि रैसलमेनिया से पहले सीना को अपनी चैंपियनशिप बैल्ट पांच और सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करनी थी। इस मैच के अंत की बात करें तो मैच में ब्रे वायट और एजे स्टाइल्स बचे थे और जब एजे स्टाइल्स अपना सिग्नेचर फोरआर्म लगाने की कोशिश की तब वायट ने इस का काउंटर करते हुए उन्हें एक सिस्टर एबगिल दिया जिसके बाद उन्होंने पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती।
#1 WWE हैवीवेट टाइटल के लिए ट्रिपल एच बनाम बुकर टी बनाम RVD बनाम क्रिस जैेरिको बनाम केन बनाम शॉन माइकल्स का मैच (सर्वाइवर सीरीज 2002)
शॉन माइकल्स ने साल 2002 में WWE में 4 साल बाद अपनी वापसी की थी और उन्होंने अपनी फिउड अपने बैस्ट फ्रेंड ट्रिपल एच के साथ शुरू की थी। इसके बाद में चलकर हमें यह दोनों सर्वाइवर सीरीज में एक एलिमिनेशन चैंबर मैच देखने को मिला। मैच के लास्ट में माइकल्स और ट्रिपल एच बचेे थे जिसके बाद आखिर में शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच को अपना फिनिशिंग मूव देकर मैच को खत्म किया और WWE चैंपियनशिप बैल्ट को अपने नाम किया। लेखक- कार्तिक सेठ अनुवादक- ईशान शर्मा