#2 WWE टाइटल के लिए जॉन सीना बनाम डीन एम्ब्रोज़ बनाम बैरन कॉर्बिन बनाम द मिज़ बनाम एजे स्टाइल्स बनाम ब्रे वायट का मैच (एलिमिनेशन चैम्बर 2017)
Ad
एजे स्टाइल्स के ऊपर जॉन सीना की रॉयल रंबल में एक जीत के बाद उन्होंने दोबारा से WWE चैंपियनशिप बैल्ट को अपने नाम किया। जब रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रंबल मैच को जीता था तब फैंस को लगा कि हमें सीना बनाम ऑर्टन का एक मैच देखने को मिलेगा। हालांकि रैसलमेनिया से पहले सीना को अपनी चैंपियनशिप बैल्ट पांच और सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करनी थी। इस मैच के अंत की बात करें तो मैच में ब्रे वायट और एजे स्टाइल्स बचे थे और जब एजे स्टाइल्स अपना सिग्नेचर फोरआर्म लगाने की कोशिश की तब वायट ने इस का काउंटर करते हुए उन्हें एक सिस्टर एबगिल दिया जिसके बाद उन्होंने पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती।
Edited by Staff Editor