#1 WWE हैवीवेट टाइटल के लिए ट्रिपल एच बनाम बुकर टी बनाम RVD बनाम क्रिस जैेरिको बनाम केन बनाम शॉन माइकल्स का मैच (सर्वाइवर सीरीज 2002)
Ad
शॉन माइकल्स ने साल 2002 में WWE में 4 साल बाद अपनी वापसी की थी और उन्होंने अपनी फिउड अपने बैस्ट फ्रेंड ट्रिपल एच के साथ शुरू की थी। इसके बाद में चलकर हमें यह दोनों सर्वाइवर सीरीज में एक एलिमिनेशन चैंबर मैच देखने को मिला। मैच के लास्ट में माइकल्स और ट्रिपल एच बचेे थे जिसके बाद आखिर में शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच को अपना फिनिशिंग मूव देकर मैच को खत्म किया और WWE चैंपियनशिप बैल्ट को अपने नाम किया। लेखक- कार्तिक सेठ अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor