Extreme Rules के 5 सबसे शानदार मैच

एक्सट्रीम रूल्स एक ऐसा शो है जिसमें कोई नियम नहीं हैं। एक समय तक तो ऐसा ही था लेकिन बदलते वक्त के साथ WWE ने इसमें स्टिपुलेशन डाले, और कई बार तो तब भी जब वो ना तो मैच या सुपरस्टार को सूट करता था। इस बार भी कई मैच या तो शर्त में हैं या बिना उसके भी लड़े जा रहे हैं। कई बार इन शर्तों ने रैसलर्स के करियर सुधारे हैं और उन्हें एक बड़ा स्टार बन दिया है।
इस आर्टिकल में हम उन 5 मैचों के बारे में बात करेंगे जो इस शो में हुए और काफी अच्छे थे:

5 रे मिस्टीरियो बनाम क्रिस जैरिको (नो होल्ड्स बॉर्ड - 2009)

इस मैच से पहले मिस्टीरियो एक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे और वो क्रिस के साथ एक फिउड में थे जिसकी मदद से जैरिको 9 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना चाहते थे। वो सिर्फ इतने से ही खुश नहीं होते। उन्हें खुशी तब मिलती जब मिस्टीरियो की बदनामी होती और वो ऐसा उनका मास्क उतारकर करना चाहते थे।
ये 2 महीने पहले से लड़ रहे थे लेकिन न्यू ओरलैंस, ल्युज़ियाना में इन्होंने कमाल कर दिया। जब एक समय मिस्टीरियो, जैरिको पर 619 हिट करने वाले थे उसी समय क्रिस ने उनका मास्क निकाल दिया, जिसकी वजह से वो जीत गए।

4 सीएम पंक बनाम क्रिस जैरिको (शिकागो स्ट्रीट फाइट -2012)

इन दोनों ने रैसलमेनिया में अच्छा मैच लड़ा था, लेकिन इस मैच में भी उन्होंने धमाल ही किया। उनके बीच मैच से पहले जैरिको ने उनकी कहानी को काफी मजेदार बना दिया। उन्होंने पंक के पिता को लेकर बात की और उनपर बियर डाल दी। इस मैच के दौरान पंक की बहन भी मौजूद थीं, और आखिरकार पंक ने जैरिको को एक GTS देकर मैच जीता।

3. एल्बर्टो डेल रियो बनाम क्रिश्चियन (लैडर मैच - 2009)

एक लैडर मैच के एक्सपर्ट को रिंग में कमाल करते देखना एक अलग ही अनुभव है। इन मैच से पहले क्रिश्चियन के पास टैग टीम टाइटल्स थे लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप कभी भी उनके पास नहीं थी।
इन दोनों के बीच ज़बरदस्त मैच हुआ, और ब्रोडस क्ले के दखल को भी इसमें देखा गया, लेकिन 3 हफ्ते पहले रिटायर हुए एज ने आखिरकार क्रिश्चियन को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।

2 जॉन सीना बनाम ब्रॉक लैसनर (नो होल्ड्स बॉर्ड - 2012)

2012 का समय सीना के लिए अच्छा नहीं था क्योंकि एक तरफ तो वो रैसलमेनिया में रॉक से अपना मैच हार चुके थे तो वहीं दूसरी तरफ उनका डिवोर्स हुआ था। इसके बाद लैसनर का आना, उनके लिए परेशानियां बढ़ा गया। इनके बीच एक नो होल्ड्स बॉर्ड मैच सेटअप हुआ जिसमें सीना को खून तक आ गया और आखिरकार हमने इसमें सीना को जीतता हुआ देखा। ये मैच PG एरा में सबसे खतरनाक होने के लिए जाना जाता है।

1 एज बनाम जैफ हार्डी (लैडर मैच - 2009)

इन दोनों ने लैडर मैचेज़ की दशा और दिशा ही बदलकर रख दी। इनके बीच ये मैच कंपनी ने कुछ इस तरह से बुक किया था, कि, इनके बीच ये मैच 10 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद हो रहा था। इसकी वजह से ये मैच हुआ जिसको आखिरकार हार्डी ने जीता और साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप भी, लेकिन अंत में सीएम पंक ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके इसको जैफ से जीत लिया। लेखक: अनिर्बन बैनर्जी; अनुवादक: अमित शुक्ला