3. एल्बर्टो डेल रियो बनाम क्रिश्चियन (लैडर मैच - 2009)
एक लैडर मैच के एक्सपर्ट को रिंग में कमाल करते देखना एक अलग ही अनुभव है। इन मैच से पहले क्रिश्चियन के पास टैग टीम टाइटल्स थे लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप कभी भी उनके पास नहीं थी।
इन दोनों के बीच ज़बरदस्त मैच हुआ, और ब्रोडस क्ले के दखल को भी इसमें देखा गया, लेकिन 3 हफ्ते पहले रिटायर हुए एज ने आखिरकार क्रिश्चियन को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।
Edited by Staff Editor