2 जॉन सीना बनाम ब्रॉक लैसनर (नो होल्ड्स बॉर्ड - 2012)
2012 का समय सीना के लिए अच्छा नहीं था क्योंकि एक तरफ तो वो रैसलमेनिया में रॉक से अपना मैच हार चुके थे तो वहीं दूसरी तरफ उनका डिवोर्स हुआ था। इसके बाद लैसनर का आना, उनके लिए परेशानियां बढ़ा गया। इनके बीच एक नो होल्ड्स बॉर्ड मैच सेटअप हुआ जिसमें सीना को खून तक आ गया और आखिरकार हमने इसमें सीना को जीतता हुआ देखा। ये मैच PG एरा में सबसे खतरनाक होने के लिए जाना जाता है।
Edited by Staff Editor