एजे स्टाइल्स ने शेन मैकमैहन से हाथ मिलाया
एजे स्टाइल्स उन स्टार्स में से हैं जिन्हें दर्शक हमेशा समर्थन देते हैं, चाहे वो फेस हो या हील। रैसलमेनिया के समय एजे स्टाइल्स इस बात को लेकर नाराज थे कि उनका ख़िताब गलत ढंग से उनसे लिया गया। जिसके चलते स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन से उनका झगड़ा हुआ और दोनों के बीच रैसलमेनिया के मंच पर भिड़ंत हुई।
रैसलमेनिया मैच के बाद स्मैकडाउन लाइव शो में दोनों एक बार फिर आमने-सामने आएं। जहां शेन मैकमैहन के प्रति सम्मान दिखाते हुए एजे स्टाइल्स ने उनसे हाथ मिलाया और इस दौरान उनका फेस टर्न हुआ।
एजे स्टाइल्स जैसे बड़े स्टार के साथ ये टर्न करना सफल रहा। मौजूदा समय मे उन्हें दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया मिलती है और ऐसे में उन्हें हील बनाए रखना सही विकल्प नहीं था।
स्टाइल्स ऐसे रैसलर हैं जो कभी खराब मैच नहीं दे सकते, वो जब भी रिंग में लड़ने उतरते हैं तो मैच शानदार होता है। वो सही में फिनॉमिनल हैं।